इंदौर के रीजनल पार्क में पुलिस का छापा , आपत्तिजनक हालत में मिले युवक - युवतियाँ, पार्क के सामने पहले भी था अय्याशी का अड्डा
Present by - toc news
इंदौर के रीजनल पार्क में पुलिस ने आज दिन में क़रीब ४ बजे छापा मारा, जंहा से संदिग्ध अवस्था में युवक - युवतियों को पकड़ा गया ।
पुलिस को देखकर युवक युवतियां इधर - उधर भागने लगे , कई दिनों से पार्क में आने वाले लोगों की शिकायतें मिल रही थी की, रीजनल पार्क में लड़के-लड़कियाँ अश्लील अवस्था में रहते है । जिससे परिवार के लोग पार्क में शर्मिंदगी महसूस करते है। जिसको लेकर आज महिला पुलिस ने छापामार कार्यवाही की और संदिग्ध अवस्था में जोड़ो को पकड़ा ।
पार्क के सामने था अय्याशी का अड्डा :
रीजनल पार्क के सामने अवैध तरीके से चल रहे रेस्टोरेंट-ढाबे कलेक्टर पी. नरहरी के निर्देश के बाद प्रशासन की टीम ने क़रीब एक साल पहलें तोड़ दिए थे । रहवासियों ने यहां लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चलने के बारे में बताया था ।
सूत्रों के अनुसार उस समय राजेंद्र नगर थाने की चोइथराम मंडी बीट व बीट क्रमांक तीन के कुछ पुलिसकर्मीयों पर इसे संरक्षण देने के आरोप भी लगे थे ।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने सीएसपी अन्नपूर्णा को जांच के आदेश भी दिए थे ।
300 से 500 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाते थे कमरे : रीजनल पार्क के सामने बने रेस्टोरेंट ओर ढाबों से अधिकारियों ने जो दस्तावेज व रजिस्टर जब्त किए थे उनकी जांच में यहां कमरे 300 से 500 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाते थे। जहां अनैतिक गतिविधियां संचालित की जाती थी।
अब एक बार फिर दबे पाव यहाँ वही हालत बनते हुए दिखाई दे रहे हे ।
Present by - toc news
इंदौर के रीजनल पार्क में पुलिस ने आज दिन में क़रीब ४ बजे छापा मारा, जंहा से संदिग्ध अवस्था में युवक - युवतियों को पकड़ा गया ।
पुलिस को देखकर युवक युवतियां इधर - उधर भागने लगे , कई दिनों से पार्क में आने वाले लोगों की शिकायतें मिल रही थी की, रीजनल पार्क में लड़के-लड़कियाँ अश्लील अवस्था में रहते है । जिससे परिवार के लोग पार्क में शर्मिंदगी महसूस करते है। जिसको लेकर आज महिला पुलिस ने छापामार कार्यवाही की और संदिग्ध अवस्था में जोड़ो को पकड़ा ।
पार्क के सामने था अय्याशी का अड्डा :
रीजनल पार्क के सामने अवैध तरीके से चल रहे रेस्टोरेंट-ढाबे कलेक्टर पी. नरहरी के निर्देश के बाद प्रशासन की टीम ने क़रीब एक साल पहलें तोड़ दिए थे । रहवासियों ने यहां लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां चलने के बारे में बताया था ।
सूत्रों के अनुसार उस समय राजेंद्र नगर थाने की चोइथराम मंडी बीट व बीट क्रमांक तीन के कुछ पुलिसकर्मीयों पर इसे संरक्षण देने के आरोप भी लगे थे ।
डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने सीएसपी अन्नपूर्णा को जांच के आदेश भी दिए थे ।
300 से 500 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाते थे कमरे : रीजनल पार्क के सामने बने रेस्टोरेंट ओर ढाबों से अधिकारियों ने जो दस्तावेज व रजिस्टर जब्त किए थे उनकी जांच में यहां कमरे 300 से 500 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाते थे। जहां अनैतिक गतिविधियां संचालित की जाती थी।
अब एक बार फिर दबे पाव यहाँ वही हालत बनते हुए दिखाई दे रहे हे ।
No comments:
Post a Comment