Toc news
यूपी के थानों में एफआईआर का ना लिखना ऐसी समस्या है जिससे जनता तो परेशान है ही अफसर भी हलकान हैं. लेकिन अब थानेदारों की इस मनमानी पर लगाम कसने जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस की टेक्निकल टीम ने देश का पहला ई-पुलिस स्टेशन शुरू कर दिया है. इस थाने से अब प्रदेश के किसी भी थाने की एफआईआऱ आन लाइन लिखी जायेगी. यानि जिस एफआईआऱ को लिखने में थानेदार आनाकानी करता है और आप उसकी जेब गरम करते हैं. अब उस एफआईआर को आप घर बैठे लिखा सकते हैं. देश के पहले ई-थाने की क्या है l यूपी पुलिस टेक्निकल सर्विसेज ने एक अनूठी पहल की है. जिसका आज कल टेस्ट चल रहा है. लखनऊ में महानगर एफएसएल लैब में पुलिस का पहला ई-थाना खुला है. सीसीटीएनएस योजना के तहत यूपी पुलिस ने ई-थाने की शुरूआत की है. यूपी पुलिस की वेबसाइट पर ही ई-एफआईआर का कालम बना दिया गया है.
यूपी के थानों में एफआईआर का ना लिखना ऐसी समस्या है जिससे जनता तो परेशान है ही अफसर भी हलकान हैं. लेकिन अब थानेदारों की इस मनमानी पर लगाम कसने जा रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस की टेक्निकल टीम ने देश का पहला ई-पुलिस स्टेशन शुरू कर दिया है. इस थाने से अब प्रदेश के किसी भी थाने की एफआईआऱ आन लाइन लिखी जायेगी. यानि जिस एफआईआऱ को लिखने में थानेदार आनाकानी करता है और आप उसकी जेब गरम करते हैं. अब उस एफआईआर को आप घर बैठे लिखा सकते हैं. देश के पहले ई-थाने की क्या है l यूपी पुलिस टेक्निकल सर्विसेज ने एक अनूठी पहल की है. जिसका आज कल टेस्ट चल रहा है. लखनऊ में महानगर एफएसएल लैब में पुलिस का पहला ई-थाना खुला है. सीसीटीएनएस योजना के तहत यूपी पुलिस ने ई-थाने की शुरूआत की है. यूपी पुलिस की वेबसाइट पर ही ई-एफआईआर का कालम बना दिया गया है.
No comments:
Post a Comment