ALL INDIA SMALL NEWS PAPERS ASSOCIATION
Toc News
इंदौर। संभागीय पत्रकार सम्मेलन आज जाल सभागृह इंदौर मे आईसना के प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री अवधेश जी भार्गव की अध्यक्षता में आईसना इंदौर संभाग का अधिवेशन (पत्रकार समागम) इंदौर में आयोजित किया गया है । इस पत्रकार सम्मेलन में श्री विनय डेविड प्रांतीय महासंचिव मीडिया प्रभारी श्री सतीश सिंह श्री नंदकिशोर चौहान प्रांतीय सलाहकार डॉ महेश गुप्ता संभागीय संलाहकार श्री जितेन्द्र माहेश्वरी संभागीय अध्यक्ष इंदौर श्री लक्ष्मीनारायण पटेरिया संभागीय संचिव श्री मनोहरसिह मेहता जिला अध्यक्ष श्री राजेश पोरवाल जिला संचिव और सभी जिलो से उपस्थित हुए उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्रीय पत्रकारों पर हो रहे हमलों , खतरे में पढ़ती पत्रकारिता एवं आज के जमाने में पत्रकारिता केसे करना चाहिए इन विषयों पर चर्चा की और अधिमान्यता सभी पत्रकारो को दिलाने की बात की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नीमच रतलाम उज्जैन खंडवा खरगोन देवास झाबुआ धार एवं इंदौर सहित अन्य क्षेत्रीय पत्रकार पहुंचे है । वही नीमच जिले से आईसना के कोषाअध्यक्ष नरेन्द्र गहलोत इस कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।
नीमच जिले के पत्रकारो की समस्याऔ और हितो मे चर्चा की ।
Toc News
इंदौर। संभागीय पत्रकार सम्मेलन आज जाल सभागृह इंदौर मे आईसना के प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री अवधेश जी भार्गव की अध्यक्षता में आईसना इंदौर संभाग का अधिवेशन (पत्रकार समागम) इंदौर में आयोजित किया गया है । इस पत्रकार सम्मेलन में श्री विनय डेविड प्रांतीय महासंचिव मीडिया प्रभारी श्री सतीश सिंह श्री नंदकिशोर चौहान प्रांतीय सलाहकार डॉ महेश गुप्ता संभागीय संलाहकार श्री जितेन्द्र माहेश्वरी संभागीय अध्यक्ष इंदौर श्री लक्ष्मीनारायण पटेरिया संभागीय संचिव श्री मनोहरसिह मेहता जिला अध्यक्ष श्री राजेश पोरवाल जिला संचिव और सभी जिलो से उपस्थित हुए उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्रीय पत्रकारों पर हो रहे हमलों , खतरे में पढ़ती पत्रकारिता एवं आज के जमाने में पत्रकारिता केसे करना चाहिए इन विषयों पर चर्चा की और अधिमान्यता सभी पत्रकारो को दिलाने की बात की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नीमच रतलाम उज्जैन खंडवा खरगोन देवास झाबुआ धार एवं इंदौर सहित अन्य क्षेत्रीय पत्रकार पहुंचे है । वही नीमच जिले से आईसना के कोषाअध्यक्ष नरेन्द्र गहलोत इस कार्यक्रम मे उपस्थित हुए।
नीमच जिले के पत्रकारो की समस्याऔ और हितो मे चर्चा की ।
No comments:
Post a Comment