Toc news
मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के साथ अपने 'ट्विटर वार' को अब फेसबुक पर ले आई हैं. 'डियर विवाद' पर स्मृति ने अपने फेसबुक पेज पर लंबा जवाब दिया है. दिलचस्प बात यह है अपने जवाब में अंत में उन्होंने खुद को 'आंटी नेशनल' बताया है.
बता दें कि बीते दिनों एक अंग्रेजी अखबार में स्मृति ईरानी को 'आंटी नेशनल' से संबोधित किया गया था. ईरानी ने फेसबुक पर लिखा है कि उनकी परवरिश मध्यम वर्गीय परिवार में हुई है. उन्होंने लिखा है, 'बड़ी होती लड़कियों को सिखाया जाता था कि लड़के अगर छेड़ते भी हैं तो उनका जवाब मत दो क्योंकि उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा. उन्होंने लड़कियों से कहा कि सिर झुकाने की जगह ऊपर देख कर बोलना शुरू करो.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लेकिन वह तब भी कुछ विद्रोही होती थीं, जो सवाल करती थीं कि क्यों नहीं बोलें, क्यों मुंह बंद रखें. बता दें है कि ट्विटर पर अशोक चौधरी के स्मृति को 'डियर' कहकर संबोधित किया था, जिस पर वह भड़क गईं. स्मृति इरानी ने अपनी पोस्ट में उस मानसिकता का जिक्र किया है, जिसमें औरत की मेहनत के बाद भी लोग उस पर आरोप लगाते हैं.
मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के साथ अपने 'ट्विटर वार' को अब फेसबुक पर ले आई हैं. 'डियर विवाद' पर स्मृति ने अपने फेसबुक पेज पर लंबा जवाब दिया है. दिलचस्प बात यह है अपने जवाब में अंत में उन्होंने खुद को 'आंटी नेशनल' बताया है.
बता दें कि बीते दिनों एक अंग्रेजी अखबार में स्मृति ईरानी को 'आंटी नेशनल' से संबोधित किया गया था. ईरानी ने फेसबुक पर लिखा है कि उनकी परवरिश मध्यम वर्गीय परिवार में हुई है. उन्होंने लिखा है, 'बड़ी होती लड़कियों को सिखाया जाता था कि लड़के अगर छेड़ते भी हैं तो उनका जवाब मत दो क्योंकि उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा. उन्होंने लड़कियों से कहा कि सिर झुकाने की जगह ऊपर देख कर बोलना शुरू करो.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लेकिन वह तब भी कुछ विद्रोही होती थीं, जो सवाल करती थीं कि क्यों नहीं बोलें, क्यों मुंह बंद रखें. बता दें है कि ट्विटर पर अशोक चौधरी के स्मृति को 'डियर' कहकर संबोधित किया था, जिस पर वह भड़क गईं. स्मृति इरानी ने अपनी पोस्ट में उस मानसिकता का जिक्र किया है, जिसमें औरत की मेहनत के बाद भी लोग उस पर आरोप लगाते हैं.
No comments:
Post a Comment