Toc news
इंदौर। शहर में अवैध शराब की डिलेवरी करने के लिए अब लक्जरी कारों का इस्तेमाल किया जाने लगा है। देर रात सुपर कॉरिडोर पर आबकारी विभाग की टीम ने एक वर्ना कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 19 पेटी शराब मिली। टीम को देख कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
आबकारी कंट्रोल रूम के मुताबिक ग्राम भांगिया में अवैध रूप से बाहर से शराब स्पलाय होने की जानकारी मिल रही थी। इस पर रविवार देर रात एक टीम सादी वर्दी में सर्चिंग के लिए लगाई गई थी। रात 1 बजे के करीब वर्ना कार आकर भांगिया में जाने लगी। टीम ने पीछा किया तो कार चालक मुकेश सिंह ने गाड़ी सुपर कॉरिडोर पर डाल दी। वहां उसकी घेराबंदी की तो मुकेश कार छोड़कर खेत में पैदल भाग निकला। उसे पुलिस की मदद से पकड़ा तो आरोपी ने बताया कार में वह शराब की डिलेवरी देने आया था। आबकारी अधिकारियों ने बताया मुकेश के पूर्व में शराब बेचने के दो मामले हैं। यह कार में शराब की तस्करी कर रहा था।
इंदौर। शहर में अवैध शराब की डिलेवरी करने के लिए अब लक्जरी कारों का इस्तेमाल किया जाने लगा है। देर रात सुपर कॉरिडोर पर आबकारी विभाग की टीम ने एक वर्ना कार को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 19 पेटी शराब मिली। टीम को देख कार चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया।
आबकारी कंट्रोल रूम के मुताबिक ग्राम भांगिया में अवैध रूप से बाहर से शराब स्पलाय होने की जानकारी मिल रही थी। इस पर रविवार देर रात एक टीम सादी वर्दी में सर्चिंग के लिए लगाई गई थी। रात 1 बजे के करीब वर्ना कार आकर भांगिया में जाने लगी। टीम ने पीछा किया तो कार चालक मुकेश सिंह ने गाड़ी सुपर कॉरिडोर पर डाल दी। वहां उसकी घेराबंदी की तो मुकेश कार छोड़कर खेत में पैदल भाग निकला। उसे पुलिस की मदद से पकड़ा तो आरोपी ने बताया कार में वह शराब की डिलेवरी देने आया था। आबकारी अधिकारियों ने बताया मुकेश के पूर्व में शराब बेचने के दो मामले हैं। यह कार में शराब की तस्करी कर रहा था।
No comments:
Post a Comment