TOC NEWS
थाने में पुलिसवालों पर भड़के राहुल नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वन रैंक वन पेंशन लागू करने की मांग को लेकर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैनिक राम किशन ग्रेवाल के परिवार से मिलने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को बुधवार को हिरासत में ले लिया था। राहुल को मंदिर मार्ग थाने में रखा गया था, जहां पूर्व सैनिक के परिवारवाले भी मौजूद थे। राहुल थाने में पुलिसवालों पर भड़के।
यह भी पढ़े - हिरासत के बाद छोड़े गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
राहुल गांधी कहने लगे कि 'अगर पूर्व सैनिक का परिवार अरेस्टेड नहीं है और मैं अरेस्टेड नहीं हूं, तो क्या परिवारवालों को बाहर नहीं ले जा सकता।' राहुल बोले कि 'शहीद के परिवार को अरेस्ट क्यों कर लिया।' राहुल ने पुलिसवाले का नाम पूछा और कहा कि आपको क्या लगता है शहीद के परिवार को अरेस्ट करना चाहिए।' उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के अंदर आप इनको अरेस्ट कर रहे हैं आपको शर्म नहीं आती।'
यह भी पढ़े - हिरासत के बाद छोड़े गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
राहुल को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के द्वार के पास हिरासत में लिया गया। उन्हें मंदिर मार्ग पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया था। हालांकि बाद में राहुल को छोड़ दिया गया।

No comments:
Post a Comment