TOC NEWS @ Nov 03, 2016,
नई दिल्ली। मां के गर्भ से हर बच्चे का जन्म एक बार ही होता है। अगर आपसे कोई कहे कि किसी बच्चे ने अपनी मां के गर्भ से दो बार जन्म लिया है तो आप इसे सच नहीं मानेंगे, लेकिन टेक्सास में यह चमत्कार हुआ है। यहां एक बच्ची ने दो बार जन्म लिया है। दरअसल हुआ यूं कि टेक्सास की रहने वाली एक महिला के 23वें सप्ताह के गर्भ से बच्ची को निकाला गया और सर्जरी कर उसे वापस मां के गर्भ में डाल दिया गया था।
दरअसल मार्गरेट बोएमर नाम की इस महिला का जब 16वां सप्ताह चल रहा था तो डॉक्टरों ने उसे बताया कि गर्भ में उसकी बच्ची की टेल बोन में ट्यूमर है। इसे सेकरोकोसिजल टेराटोमा कहते हैं। 23वें सप्ताह में डॉक्टर्स ने पाया कि ट्यूमर का आकार लगभग बच्ची के बराबर हो गया था और उसके हार्ट को इससे खतरा था।
इसलिए डॉक्टर्स के पास ऑपरेट करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था। मार्गरेट के अनुसार अगर उस रात इमर्जेंसी सर्जरी के विकल्प को नहीं चुना होता तो एक दो दिन में वह दुनिया से चली जाती। सर्जन ने लिनली को निकाला तब उसका वजन 538 ग्राम था।
पांच घंटे सर्जरी के बाद वापस बच्ची को गर्भ में डालकर गर्भाशय सिल दिया गया। 12 सप्ताह बाद सिजेरियन से बच्ची का जन्म हुआ। डॉक्टर के अनुसार यह एक आम ट्यूमर है जो नवजात शिशुओं में होता है। लड़कों की बजाए लड़कियों में इस ट्यूमर के होने के चांस चार गुना ज्यादा होते हैं।

No comments:
Post a Comment