TOC NEWS
उज्जैन। आतंकियों का समर्थन करने वालों को जेल भेज दिया जाना चाहिए। आतंकी सीमा पार का हो या देश के भीतर का, वह सिर्फ आतंक फैलाने का काम करता है। मध्यप्रदेश पुलिस ने जेल से भागे आतंकियों का सफाया कर देश को बड़ी घटना से बचाया है। जेल के भीतर बंद आतंकियों को नपुंसक बनाकर समाज में छोड़ दें जिससे उनको सभ्य समाज में रहने की सीख मिल सके।
ये बातें काशी सुमेरूपीठ के शंकराचार्य स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने नईदुनिया से बातचीत में कही। शंकराचार्य ने कहा कि जेलों में पल रहे आतंकियों को सीधे यमराज के पास भेज देना चाहिए। इस तरह के लोगों को जीने का अधिकार नहीं है। जिन्हें समाज की मर्यादा का ख्याल न हो, जेल में रखकर उनकी सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि आतंकी कहीं का भी हो उसका समर्थन जो भी करे, उसको जेल भेजा जाए।

No comments:
Post a Comment