TOC NEWS
अहमदाबाद की रहने वाले रिया सुबोध को एमटीवी के फेमस शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल के सीजन-3 का विजेता के रूप में चुना गया है। इस शो में सविता कर्की और श्वेता राज पहली और दूसरी रनर अप रही।
इस सीजन का थीम फैशन गेट्स टफ रखा गया था। इस सीजन ने न केवल कई युवा लड़कियों के जीवन को बदल दिया बल्कि उन्हें दुनिया के मालिक होने का विश्वास भी प्रदान किया।
इस सीज़न में बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जज मलाइका अरोड़ा रही। आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा के साथ मिलकर अभिनेता मिलिंद सोमन और फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने विजेता को चुना और इसकी घोषणा की।
जीत के बाद रिया सुबोध ने बताया कि मिलिंद सोमन और मलाइका अरोड़ा के साथ उनका फोटोशूट पूरे सीजन का हाई-लाइट प्वाइंट रहा।
इस खिताब को जीतने के बाद शो की विजेता रही रिया सुबोध ने कहा, 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल मेरे लिए लाइफटाइम अनुभव है। मैं ऐसा इसलिए कह रही हू क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स में से मैं ही ऐसी थी जिसे फैशन की दुनिया का कोई अनुभव नहीं था'।
रिया सुबोध ने शुरुआत में बताया था कि यह शो देखकर ही उनके अंदर मॉडल बनने की चाह जागी। इसके पहले सीजन के दौरान उनके घर पर केबल नहीं था, लेकिन दूसरे सीजन को उन्होंने अपने माता-पिता के साथ बैठकर देखा।
तीसरे सीजन की वह विजेता चुनी गईं। आपको बता दें कि रिया के पिता एक दर्जी हैं और उनकी मां एक कम्प्यूटर एकाउंटेंट का काम करती हैं।
No comments:
Post a Comment