TOC NEWS
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के बयान ने साबित किया कि सोशल मीडिया में ‘‘टेंपरिंग’’ के माध्यम से भाजपा सभी विपक्षी राजनेताओं का करती है चरित्र हनन : के.के. मिश्रा
भोपाल 16 दिसम्बर। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा ने गुरूवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोशल मीडिया वर्कशॉप में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद श्री नंदकुमारसिंह चौहान के उस बयान को तालीबानी संस्कृति की संज्ञा दी है जिसमें उन्होंने सभा में मौजूद अपने सभी कार्यकर्ताओं को ‘‘कांग्रेस पार्टी के खिलाफ आत्मघाती दस्ता तैयार कर तिरंगा लपेट कर कांग्रेस की सभाओं में जाने, सभा बिगाड़ने, उसका वीडियो बनाकर अपनी सुविधानुसार उसे पोस्ट कर कांग्रेस की आलोचना को राहुल गांधी से लेकर इटली तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।’’ इससे स्पष्ट है कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मप्र में अपने कार्यकर्ताओं को नक्सली बनाने पर आमादा हैं।
श्री मिश्रा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की इस बात को भी घोर आपत्तिजनक, असंसदीय और आपराधिक कृत्य माना है, जिसमें उन्होंने गुजरात चुनाव के दौरान भाजपा की आईटी टीम द्वारा वीडियो ‘‘टेंपरिंग’’ के माध्यम से कांग्रेस के नव-निर्वाचित अध्यक्ष श्री राहुल गांधी द्वारा एक सभा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘आलू की फेक्ट्री लगाने को लेकर दिये गये बयान को इस तरीके से प्रचारित/ प्रसारित किया कि जिससे गुजरात में राहुल गांधी का बैंड बज गया।’’
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की यह स्वीकारोक्ति इस बात का सीधा प्रमाण है कि भारतीय जनता पार्टी अपने वांछित उद्देश्यों की पूर्ति करने हेतु किस निम्न स्तर पर, यहां तक कि कूट रचित दस्तावेज बनाने और आईटी एक्ट के उल्लंघन में भी सत्ता के दंभ के कारण उसे कोई गुरेज नहीं है, जो लोकतंत्र के लिए एक गंभीर खतरा है।
कांग्रेस इस वर्कशॉप में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा भी कहे गये उस कथन को भी गंभीर मानती है, जिसमें उन्होंने सभा में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को यह भी सीधी हिदायत दी है कि, ‘‘यदि सोशल मीडिया पर कोई मुझे गाली दे, तो उसका जबाव मैं नहीं आप दें और उसका कबाड़ा कर दें।’’
इसे भी पढ़े :- इस बीजेपी नेता की AK-47 राइफल के साथ फोटो हुई वायरल!
बहुप्रचारित ‘‘संवेदनशील’’ मुख्यमंत्री जी एवं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के इन कथनों को लेकर कांग्रेस पार्टी के पास वीडियो साक्ष्य मौजूद है। लिहाजा, विधि विशेषज्ञों की राय लेकर पार्टी कानूनी कार्यवाही करेगी।
No comments:
Post a Comment