पाकिस्तान को मिला आफरीदी से भी ज्यादा विस्फोटक बल्लेबाज,सिर्फ 21 गेंद में बना डाले इतने रन |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
पाकिस्तान, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 74 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 182/4 का स्कोर बनाया। उनकी ओर से ओपनर बल्लेबाज फखर जमान ने 40 गेंद में 61 रन की तूफानी पारी खेली।
इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। शोएब मलिक ने भी 24 गेंद में 37 रन महत्वपूर्ण पारी खेली। इस दौरान उन्होंने टी-20 में 2000 रन भी पुरे कर लिए। नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे आसिफ अली ने सिर्फ 21 गेंद में 41 रन की पारी खेली।
उन्होंने इस पारी में 1 चौका और 4 छक्के जड़ दिए। आसिफ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने अंतिम 3 ओवर में 43 रन बनाए। उन्हें उनकी जबरदस्त बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब मिला।
आसिफ इस समय सिर्फ 25 साल के हैं और आगे जाकर पाकिस्तान को कई यादगार जीत दिला सकते हैं। उम्मीद है जिस प्रकार शाहिद आफरीदी ने लोगों का मनोरंजन किया था। वैसे ही वह भी अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से यह करने में सफल रहेंगे।
No comments:
Post a Comment