TOC NEWS @ www.tocnews.org
खण्डवा. कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले ने सोमवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैंकर्स की बैठक में विभिन्न बैंको के जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 25 जुलाई तक विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रकरण स्वीकृत कर दें, ताकि आगामी 4 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वरोजगार मेले में संबंधित हितग्राहियों को सहायता राशि वितरित की जा सके।
उन्होंने कहा कि बैठक में अनुपस्थित बैंकर्स के विरूद्ध कार्यवाही हेतु उनके वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र व जिला लीड बैंक प्रबंधक श्री सिन्हा सहित विभिन्न बैंकर्स मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने नाबार्ड द्वारा तैयार ‘‘क्षेत्र विकास योजनाएं 2018-23‘‘ का विधिवत विमोचन किया।
इस अवसर पर नाबार्ड के प्रबंधक श्री रविन्द्र मौरे ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अगले 5 वर्षो में किसानों की आय दुगुनी करने के लिए व्यवस्थित कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके अनुसार किसानों को खेती के साथ साथ पषुपालन व अन्य गतिविधियों में भी शामिल होकर अपनी आय बढ़ाना होगी।
बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, आचार्य विद्यासागर योजना, हस्तशिल्प व हथकरघा विभाग की स्वरोजगार योजनाओं, माटीकला बोर्ड की स्वरोजगार योजनाओं व अन्त्यावसायी समिति की स्वरोजगार योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई तथा कलेक्टर श्री गढ़पाले द्वारा योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रगति न आने पर नाराजगी प्रकट की।
No comments:
Post a Comment