रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी तेजी, बिना-सब्सिडी वाला भी हुआ 55 रुपए महंगा |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली: सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 2.71 रुपए महंगा हो गया है जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 55.50 रुपए बढ़ा दी गई है। एलपीजी की अंतरराष्ट्रीय दरों में तेजी और रुपए में गिरावट इसकी वजह बताई गई है।
खुदरा तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शनिलार को जारी बयान में कहा कि , दिल्ली में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत आज मध्य रात्रि से 493.55 रुपए हो जाएगी। तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पिछले महीने के औसत बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के आधार पर एलपीजी की कीमत में संशोधन करती हैं।
बयान में कहा गया है कि बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के बढ़े दाम पर जीएसटी की गणना से इसके दाम बढ़े हैं। वैश्विक बाजार में दाम बढऩे से बिना- सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 55.50 रुपए बढ़ जाता है। उच्च वैश्विक दरों के परिणामस्वरूप, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 55.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ जाएगी।
No comments:
Post a Comment