TOC NEWS @ www.tocnews.org
शुक्रवार को संसद में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा चल रही थी और राहुल गांधी भाषण दे रहे थे। इसी बीच वह अचानक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ बढ़े और उन्हें गले लगा लिया। वीडियो को देखकर लगता है कि मोदी भी राहुल की इस हरकत पर अवाक रह गए।
हालांकि उन्होंने बाद में राहुल को वापस बुलाया और उनसे हाथ मिलाकर उनकी पीठ भी थपथपाई। लेकिन शायद राहुल गांधी को इस दौरान पता नहीं चल पाया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि अपने लिए मुसीबत को गले लगा लिया है।
गले मिलने के बाद आंख भी मारी
दरअसल, राहुल ने मोदी से गले मिलने के बाद फिर से अपना भाषण शुरू किया और कुछ देर बाद बैठ गए। मोदी को गले मिलकर आए उन्हें कुछ ही मिनट बीते थे कि उन्होंने अपनी बगल में बैठे किसी शख्स को देखकर आंख मार दी। बस, यहीं पर उनके सारे किए-कराए पर पानी फिर गया। राहुल की इस हरकत से यह संदेश गया कि मोदी को गले लगाना एक सोची-समझी रणनीति का हिस्सा था। साथ ही इससे पहले तमाम मुद्दों पर सरकार को घेर रहे राहुल का आंख मारना इन मुद्दों को लेकर उनकी गंभीरता के बारे में भी बता गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया करारा जवाब
प्रधानमंत्री ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जय-पराजय का फैसला भी नहीं हुआ था लेकिन उनको यहां पहुंचने (प्रधानमंत्री की कुर्सी) की जल्दी थी। वह मुझे उठाने की कोशिश कर रहे थे, उठो-उठो। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि न कोई मुझे यहां से उठा सकता है और न बिठा सकता है। देश के 125 करोड़ देशवासियों का मुझमें भरोसा है और उन्होंने ही मुझे यहां बिठाया है। वहीं, उनके आंख मारने पर भी करारा वार करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी आंख की हरकत को पूरा देश देख रहा था।
क्या होगा राहुल की इस हरकत का असर?
राहुल गांधी ने संसद में एक जोरदार भाषण दिया, और इसमें कोई शक नहीं। लेकिन साथ ही उन्होंने अपने किए-कराए पर खुद ही पानी फेर दिया। नरेंद्र मोदी से गले मिलने तक भी ठीक था, लेकिन उन्हें हाथ से उठने का इशारा करना और फिर बाद में आंख मारना राहुल ही नहीं बल्कि कांग्रेस के लिए भी आत्मघाती सिद्ध हुआ। अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने हैं। राहुल गांधी की यह हरकत भाजपा की हर रैली में गूंजेगी, और उन्हें एक बार फिर से एक अपरिपक्व नेता के तौर पर स्थापित करेगी।
No comments:
Post a Comment