TOC NEWS @ www.tocnews.org
मध्यप्रदेश में रिश्वत का खेल लगातार जारी है। सागर जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक पोस्ट ऑफिस के संभागीय उप निरीक्षक को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उप निरिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, पोस्ट ऑफिस के संभागीय उप निरीक्षक अंकित द्विवेदी ने अपने ही ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी मयंक ठाकुर की तीन महिने की सैलरी रोक रखी थी। रुके हुए वेतन के एवज में वह कर्मचारी से पांच हजार की रिश्वत मांग रहा था।
इसकी शिकायत कर्मचारी ने लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने योजना बनाकर कर्मचारी को उप निरिक्षक के पास भेजा और रंगेहाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त की टीम को देख उप निरिक्षक सकपका गया और इधर उधर की बातें करने लगा।पुलिस ने उप निरिक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment