TOC NEWS @ www.tocnews.org
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंकाई सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने एकतरफा संघर्षपूर्ण पारी खेलते हुए मेजबान टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया।
पारी की शुरुआत करने आए करुणारत्ने ने 222 गेंदो पर 158 रनों की पारी खेलकर अपना नाम टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दर्ज कर लिया। करुणारत्ने एक टेस्ट पारी में शुरुआत से आखिर तक बल्लेबाजी करने वाले चौथे श्रीलंकाई बल्लेबाज बन गए हैं।
गौरतलब है कि करुणारत्ने ने ये कीर्तिमान अपने करियर के 50वें टेस्ट मैच में हासिल किया। करुणारत्ने से पहले सिदात वेट्टिमुनी, मार्विन अट्टापट्टू और रसल ऑर्नॉल्ड ये कारनामा कर चुके हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा का नाम भी शामिल है।
करुणारत्ने के आठवें टेस्ट शतक की बदौलत श्रीलंका टीम ने पहली पारी में 287 रनों का स्कोर खड़ा किया। करुणारत्ने के अलावा कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज 30 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगीसो रबाडा ने चार और तबरेज शमसी ने तीन विकेट लिए।
No comments:
Post a Comment