TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल : मंगलवार, जुलाई 10, 2018. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को विदिशा जिले के ग्राम हासुआ में आँगनवाड़ी केन्द्र और प्रायमरी तथामिडिल स्कूल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों के शैक्षणिक स्तर को परखा तथा उन्हें सफाई के महत्व के बारे में समझाया। राज्यपाल ने आँगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया और गर्भधात्री महिलाओं से उनके खाद्यान्न संबंधी जानकारी प्राप्त की।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने विदिशा के जिला चिकित्सालय के एनआरसी केन्द्र में भर्ती बच्चों की माताओं से स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी जानकारी ली और बच्चों को फलों का वितरण किया। राज्यपाल ने एनआरसी के रसोई-कक्ष में प्रेशर-कुकर खुलवाकर वहाँ बनी खिचड़ी को चखा। यह खिचड़ी कुपोषित बच्चों को दिया जाने वाला विशेष पोषण-आहार है। श्रीमती पटेल ने अस्पताल के क्षय नियंत्रण-कक्ष का भी अवलोकन किया और वहाँ भर्ती रोगियों से स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं और दवाइयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि मरीजों की हिस्ट्री और ठीक होने के बाद करीब एक माह तक उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें। उन्होंने अस्पताल के अन्य वार्डों का भी निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत की।
हितग्राहियों से मिलीं राज्यपाल श्रीमती पटेल
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने विदिशा में केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से सीधी बातचीत की। उन्होंने हितग्राहियों को केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के फायदों के बारे में बताया।
राज्यपाल ने विदिशा के कोतवाली थाने में गुलमोहर केन्द्र का भी जायजा लिया। उन्होंने महिलाओं से कहा कि जागरूक रहकर अपने हक को प्राप्त करने के लिये हमेशा सतर्क रहें। स्व-सहायता समूहों से जुड़कर स्वाबलंबी बनने का प्रयास करें। बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करें। महिलाओं को पढ़ाई का महत्व बताते हुए राज्यपाल ने उन्हें रोजगार के क्षेत्र में सक्रिय होने की समझाइश दी।
श्रीमती पटेल ने इस मौके पर नवीन निर्भया वाहन और सखी वन स्टॉप क्राइसेस सेंटर वाहन को हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने गुलमोहर केन्द्र से लाभान्वित महिलाओं को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित भी किया।
राज्यपाल के भ्रमण के दौरान विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, अन्य जन-प्रतिनिधि, महिला पुलिस वालेंटियर्स, गुलमोहर केन्द्र से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि तथा वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment