आपने चक्र फुल का नाम जरूर सुना होगा. इस फूल का उपयोग भारत में कई सदियों से होता आ रहा है. दक्षिण भारत में तो इसका उपयोग मुख्य रूप खाना पकाने वाले मसालो मे किया जाता है.यह दक्षिण भारत में सबसे ज्यादा पाया जाता है.आज की जानकारी में हम आपको चक्र फूल खाने के जबरदस्त फायदों के बारे में बताएंगे.
पेट संबंधी बीमारी,चक्र फुल का उपयोग सब्जी में डालकर करने से पेट संबंधी बीमारी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.
स्वाइन फ्लू,इस फूल का सेवन करने से स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी भी दूर हो जाती है. क्योंकि यह फूल हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है.
सूजन और चोट को ठीक करने में,चक्र फुल के तेल का इस्तेमाल सूजन और चोट ठीक करने के लिए किया जाता है.
खांसी और जुखाम में,चक्र फुल खाने से खांसी जुखाम हमेशा के लिए ठीक हो जाती है.
मुंह की दुर्गंध में, इस फूल का उपयोग करने से मुंह की दुर्गंध दूर हो जाती है.
No comments:
Post a Comment