![]() |
| गाडरवारा शासकीय सिविल अस्पताल |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ गाडरवारा // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा । तहसील का सबसे वड़ा शासकीय सिविल अस्पताल अव्यवस्थाओ का षिकार होरहा है। मरीजो को ना तो पुरी दवाईया मिल रही है, और ना ही अन्न सुविधाए बावजूद इसके जिम्मेदार व्यवस्थाए सुधारने के दावे कर रहे है। लेकिन वदलाब कुछ नजर नही आ रहा है। जैसे-जैसे बरसात एवं गर्मी परवान चड़ रही है।
वैसे वैसे ही संक्रामक सहित अन्न बिमारिया भी अपने पॉव पसारने लगी है। बिमार होते ही आखिर मरीज जायेगे कहां जाहिर है इसका जबाव सिविल अस्पताल गाडरवारा ही होगा। लेकिन दवाइयो के अभाव में अस्पताल कैसा होगा। इसकी कल्पना मात्र से शरीर में सिहरन पैदा होने लगती है। अस्पताल में मरीजो के लिए ना तो वैड है ना ही विछाने वाली चादर और जो वर्तमान में है वह भी टुटे एवं गंदे है।
इधर तेज गर्मी एवं बरसात की वजह से बिमारिया अपने पैर पसारने लगी है। अस्पताल में सरदार बल्लभ भाई पटैल निषुल्क औषधी केन्द्र में कई दवायो की कमी वनी रहती है। वर्तमान में शासकीय सिविल अस्पताल में ओपीडी में पंजीयन मरीजो के संख्या प्रतिदिन 700 से लेकर 800 तक हो रही है। यही हाल क्षेत्र की विवेका नंद सामूदायिक केन्द्र साईखेड़ा शासकीय अस्पताल सालीचौका शासकीय अस्पताल चीचली के भी है।
ग्रामीण क्षेत्रो में इस बरसाती मौसम में मच्छरो की संख्या बड़ जाती है। जिसके कारण लोगो को गंभीर बिमारियो का सामना करना पड़ता है। शासन को चाहिये कि इस बरसात के मौसम में ग्रामीण क्षेत्रो में मच्छर मार दवाई का छिड़काव कराया जावे।


No comments:
Post a Comment