TOC NEWS @ www.tocnews.org
ब्यूरो चीफ बुरहानपुर // अशोक सोनी : 9424526100
बुरहानपुर | मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के तहत बुधवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी परिसर में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री सतेन्द्र सिंह, महापौर श्री अनिल भोसले, नगर निगम अध्यक्ष श्री मनोज तारवाला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह, जनपद पंचायत बुरहानपुर के अध्यक्ष श्री किशोर पाटिल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री अमित सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जावरा से लाइव संबोधन एलईडी के माध्यम से हितग्राहियों एवं उपस्थितजनों ने देखा व सुना। कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती चिटनिस ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के तहत ‘‘सरल बिजली बिल योजना‘‘ एवं ‘‘मुख्यमंत्री बिल बकाया माफी योजना‘‘ के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस दौरान हितग्राहियों को चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के तहत जिन श्रमिकों का पंजीयन हुआ है। उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज पात्र हितग्राहियों को मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है।
यह बहुत ही खुशी का दिन है। आज से उन सभी पात्र हितग्राहियों के पुराने सभी बकाया बिल माफ होकर अब वह शुन्य हो गये है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के तहत हितग्राहियों को मात्र 200 रूपये फ्लेट रेट पर बिजली मिलेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना की हितग्राहियों को जानकारी दी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कार्यक्रम में म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि.बुरहानपुर वृत्त 33/11 के.व्ही विद्युत 9.35 लाख रूपये की लागत से उपकेन्द्र मोहद का पावर ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि कार्य का लोकार्पण भी किया। साथ ही उन्होनें प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत घोषणा करते हुए कहा कि जिले में कोई भी उक्त योजना के तहत विधुत कनेक्शन के लिये शेष नही है।
इन पात्र हितग्राहियों को मिले प्रमाण पत्र
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती चिटनिस ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना संबल के तहत ‘‘सरल बिजली बिल योजना‘‘ एवं ‘‘मुख्यमंत्री बिल बकाया माफी योजना‘‘ प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। जिसमें लालबाग के निवासी अब्दुल अजीज के 37 हजार 666 रूपये, पंकज भानुदास के 30916 रू., अम्बेडकर वार्ड के अमरदास के 30709 रू., मोहम्मदपुरा के संदीप बोदडे़ 1 लाख 60 हजार 873 रू., ग्राम बहादरपुर निवासी शेख मासूम के 22 हजार 578 रू, जैनाबाद निवासी शेख गफूर के 73 हजार 484 रू, फोफनार निवासी कौशल्यबाई के 49 हजार 551 रूपये के बकाया बिल माफी प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
No comments:
Post a Comment