TOC NEWS @ www.tocnews.org
भोपाल। समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष गौरी यादव अगला विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं। यदि चुनाव वे चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो प्रदेश प्रमुख बने रहेंगे। चुनाव हारने की स्थिति में उनसे अध्यक्षी छिन सकती है। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भोपाल प्रवास के दौरान यह संकेत दिए हैं।
गौरी यादव लंबे समय से मप्र में समाजवादी पार्टी का झंडा पकड़े हुए हैं। डेढ़ साल पहले समाजवादी पार्टी में हुए घटनाक्रम के बाद हाईकमान ने गौरी यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया था, लेकिन वे सपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की कृपा से फिर से मप्र संगठन के प्रमुख बन गए। चूंकि मप्र में अगले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सपा कांग्रेस के साथ गठबंधन करने के मूड में है।
ऐेसे में समाजवादी पार्टी सीमित सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। जिसमें गौरी यादव भी चुनाव लड़ेंगे। संगठन सूत्र बतााते कि अखिलेश यादव ने गौरी के चुनाव लडऩे के संकेत दिए हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव हारे तो फिर मप्र में संगठन का मुखिया नया चेहरा होगा।
No comments:
Post a Comment