तराना का उप जेलर 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार |
TOC NEWS @ www.tocnews.org
लोकायुक्त टीम ने एक युवक से 4 हजार युवक की रिश्वत लेने के आरोप में तराना उपजेल के जेलर को गिरफ्तार करते हुए जमानत पर छोड़ दिया।
उज्जैन लोकायुक्त ने शनिवार को कार्यवाही करते हुए तराना के उप जेल में पदस्थ उप जेलर वासुदेव मांझी को 4000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.मांझी ने जेल में सुख सुविधा देने के नाम पर 307 के आरोपी के रिश्तेदार से 8000 हजार की रिश्वत मांगी थी.
तराना के उप जेल में बंद धारा-307 के आरोपी राजेन्द्र मकोडिया और उसके दो लड़के को सुख सुविधा देने के नाम में पदस्थ उप जेलर वासुदेव मांझी ने राजेन्द्र के भतीजे रितेश से 8000 की रिश्वत की मांग की थी.इसकी जानकारी होने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और जब भ्रष्ट उप जेलर ने जैसे ही पहले से निशान लगाए नोट थामे तो उसको रंगे हाथों दबोच लिया गया.
विदित हो कि देश-प्रदेश की अधिकांश जेलों में मुलाकात और सविधाएं मुहैय्या कराने के लिए पैसे लेना आम बात है.ऐसे में साधन संपन्न लोग अपने परिवार वालों को तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं लेकिन जो लोग गरीब होते हैं,उनके लिए यह सब बड़ा मुश्किल होता है.ऐसा नहीं कि सरकारी तंत्र में यह कुछ गोपनीय ढंग से होता हो. आप कभी भी किसी भी जेल पर मुलाकातियों की जहां पर्ची बनती है, वहां का दृश्य देख कर इसका सहज अंदाजा लगा सकते हैं.
No comments:
Post a Comment