TOC NEWS @ www.tocnews.org
जबलपुर, 05 जुलाई, 2018 मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने रोहित पटेल, शेखर बसोर, विश्राम कुमार बर्मन, कल्लोबाई केवट, संदीप गोंटिया और छेदीलाल कुशवाहा जैसे जिले के उन सैकड़ों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है जिनका दिन की चैन और रातों की नींद भारी-भरकम बिजली के बिलों से उड़ गई थी । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन श्रमिक और गरीब परिवारों के हजारों रूपये के बिजली बिल माफ कर ऐसे परिवारों के प्रति हमदर्दी का जो जज्बा दिखाया उसके वो कायल हो गये हैं ।
कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे पनागर तहसील के ग्राम बरौदा के रोहित पटेल को जब पनागर में मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में 46 हजार 127 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो खुशी के मारे उसके मुंह से शब्द ही नहीं निकल रहे थे । उसे यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिंदगी भर मजदूरी करके भी जो बकाया बिजली बिल वो नहीं चुका सकता था वह एक झटके में ही पूरा माफ हो गया है ।
रोहित की ही तरह मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे शेखर बसोर ने भी बिजली बिल माफ होने पर मुख्यमंत्री का बार-बार आभार व्यक्त किया । पचास साल के शेखर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को गरीबों का सच्चा हितैषी बताते हुए कहा कि उन्होंने गरीबों से जो भी वादे किये उन सभी को पूरा करके दिखाया है । पनागर विकासखण्ड के ग्राम पड़रिया में एक झोपड़ी में रहकर गुजर-बसर कर रहे शेखर का बिजली बिल बढ़कर 46 हजार 375 रूपये तक पहुंच गया था । इतनी बड़ी राशि चुकाना उसके बूते के बाहर की बात थी । बजरंग वार्ड पनागर की कल्लोबाई केवट 13 हजार 751 रूपये का बिजली बिल माफ होने पर काफी खुश नजर आर्इं ।
गरीबों के प्रति मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की तारीफ करते हुए कल्लोबाई बताती है कि बिजली बिल को लेकर उनके दिन चिंता में गुजर रहे थे पर एक बार में ही बिल माफ हो जाने से वे पूरी तरह चिंतामुक्त हो गई हैं । पनागर तहसील के ही ग्राम भिड़ारीकलां के विश्राम कुमार बर्मन जिनका मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी योजना में 39 हजार 787 रूपये का बिजली बिल माफ हुआ है, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि मुख्यमंत्री ने बिजली बिल माफ कर उसका और उसके परिवार का बड़ा संकट दूर कर दिया है । कुछ इसी तरह की राय बजरंग वार्ड पनागर के संदीप गोंटिया एवं जयप्रकाश वार्ड के छेदीलाल कुशवाहा ने भी व्यक्त की ।
इन दोनों का क्रमश: 12 हजार 938 रूपये एवं 12 हजार 648 रूपये का बकाया बिल मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी योजना के तहत माफ किया गया है। यहां बता दें कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के शुभारंभ पर तीन जुलाई को जबलपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों तथा बीपीएल श्रेणी के 6 हजार 700 उपभोक्ताओं के कुल 3 करोड़ 21 लाख 60 हजार रूपये के बकाया बिजली बिल माफ किये गये थे ।
No comments:
Post a Comment