TOC NEWS @ www.tocnews.org
नरसिंहपुर, कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों की समस्याओं को अपर कलेक्टर जे समीर लकरा और सीईओ जिला पंचायत आरपी अहिरवार ने सुना और निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसुनवाई के प्रकरणों का निराकरण तय समय सीमा में तत्परता से हो। जनसुनवाई में 145 आवेदन प्राप्त हुये।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास, राजस्व विभाग के अंतर्गत भूमि संबंधी मामले, गन्ना भुगतान, बीपीएल सूची में नाम जोड़ने, पुलिस आदि से संबंधित प्रकरण अधिक आये।जनसुनवाई में एसडीएम महेश कुमार बमनहा, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी चौरसिया, सहायक संचालक गन्ना डॉ. अभिषेक दुबे, जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग रेखा पांचाल और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।
जनसुनवाई में पटैल कॉलोनी सांकल रोड कंदेली नरसिंहपुर के राजेन्द्र अग्रवाल और मोहल्ला के निवासियों ने बिजली खंबे लगवाने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में विद्युत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री को आवश्यक निर्देश दिये गये। बरमानकलां के पीडी प्रजापति ने बरमान में नर्मदा स्नान के लिए आने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए मूत्रालय का निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया। इस मामले में सीईओ जनपद करेली को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। शास्त्री वार्ड करेली बस्ती की चंदा बाई खूबसिंह लोधी ने बताया कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। मुझे अपने पुत्र दुर्गेश पटैल की आंखों के ऑपरेशन के लिए सहायता दिलाई जाये। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में ग्राम बौर के मुनीम कुंजीलाल मेहरा ने ग्राम पंचायत कापखेड़ा के सरपंच, सचिव व जीआरएस द्वारा परेशान करने, पुरा- भीकमपुर के तरवर सिंह टीकाराम चड़ार ने अपने पुत्र राजकुमार चड़ार की सनेर नदी में डूबने से हुई मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, धमना के घनश्याम लोधी ने अपनी बंद वृद्धावस्था पेंशन शुरू कराने, बगासपुर के बैनीप्रसाद दुबे ने निजी भूमि पर सड़क निर्माण की मुआवजा राशि दिलाने, किसानी वार्ड नरसिंहपुर के अशोक कुमार चौरसिया ने सहारा इंडिया नरसिंहपुर द्वारा परिपक्वता अवधि के पश्चात भी एफडी की राशि वापस नहीं करने, सगौनीकलां की कृष्णा बाई लोधी ने निरस्त बीपीएल राशन कार्ड बहाल करने, पीतम सिंह पटैल ने देवनगर पुराना ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों की गड़बड़ी की जांच कराने, मलाहपिपरिया की कस्तूरीबाई लोधी ने अपने पति सोमनाथ लोधी की मृत्यु हो जाने पर अर्थिक सहायता दिलाने, पचामा की कमला बाई मोतीलाल लोधी ने जमीन पर अवैध कब्जा हटवाने, देवाकछार की रजनी रामसेवक गौंड़ ने अपनी बंद विधवा पेंशन चालू कराने आदि से संबंधित अपने- अपने आवेदन दिये। अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्यायें बताई। इन सभी मामलों में अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया।
No comments:
Post a Comment