हिसार। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी चुनावी वादों की पोटली खोल दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर पिछड़े वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाएंगी। पिछड़ा वर्ग का बैकलॉग सत्ता में आने के बाद एक साल में भर दिया जाएगा। पिछड़ों के लिए प्रथम और द्वितीय श्रेणी के पदों में 27 फीसद आरक्षण लागू किया जाएगा।
वह यहां नई अनाज मंडी में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पिछड़ा वर्ग निगम बनाया जाएगा। उसमें माटी कला, केश कला बोर्ड, लकड़ी, धातु, कपड़ा, आभूषण सहित अनेक बोर्ड उसके अंतर्गत खोले जाएंगे। एक साल में इस निगम को 500 करोड़ रुपये का बजट दिया जाएगा। इससे पहले वह रोड शो करते हुए सम्मेलन में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा निगम के तहत खोले जाने वाले बोर्ड के तहत पिछड़ा वर्ग के युवाओं को नौकरी दी जाएगी। जिन्हें नौकरी नहीं मिलेगी, उनके लिए 200 लघु उद्योग प्रथम चरण में खोल जाएंगे। वहीं जो युवा जिस समाज से है, उसके हिसाब से तीन माह की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें बिना शर्त पांच लाख रुपये का चार फीसद पर लोन दिया जाएगा। मिट्टी कला बोर्ड के तहत जिस गांव में 100 घर पिछड़ा वर्ग के होंगे उन्हें काम के लिए एक एकड़ जमीन खरीदकर सरकार देगी, ताकि वे वहां से मिट्टी की खोदाई कर काम कर सकें।
सुरजेवाला ने कहा कि राजनीतिक के रूप में पिछड़ा वर्ग का जो व्यक्ति चुनाव जीत सकेगा, उसे टिकट दिलवाई जाएगी, ताकि वह ऊपर उठ सके। नहीं तो समाज के लिए काम करने वाले लोगों को सरकार में बड़ा पद दिया जाएगा। सम्मेलन में पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने कहा कि पिछड़ा वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सुमित्रा चौहान ने कहा कि रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में सरकार बनते ही पहली कलम से पिछड़ा वर्ग के लिए कदम उठाए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment