TOC NEWS @ www.tocnews.org
छिंदवाड़ा // राजेंद्र झोड
छिंदवाड़ा । तामिया / बिजोरी । बिजौरी से तामिया मार्ग पर रोड किनारे बने डेम में आज सुबह एक कार डूब गई । जिसमें एक महिला कार चालक की डूबने से मौत हो गई ।
जिसकी जानकारी एमपीआरडीसी के अधिकारी श्री सोनी को दी गई रोड के पास तालाब होने से सूचना बोर्ड के अभाव में अलसुबह कोहरा होने से हादसा हो गया। बिजोरी की महिला प्रेमवती ने बताया कि साढ़े छः बजे छिंदवाड़ा से आ रही बिजोरी के तालाब के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर डूब गयी। 100 करोड़ की लागत के केटी कंपनी द्वारा रोड किनारे तालाब के पास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किये गए ।
बिजोरी तालाब के सामने शासकीय हाईस्कूल भवन निर्माण में लगे सुपरवाइजर गोविन्द उइके ने बताया कि कार चालक मोड़ के पास तालाब में गिर गई 8 बजे सूचना पर टीआई लखनलाल मेहरा एएसआई अहिरवार डायल 100 सहित पूरा स्टाफ पहुंचा कार चालक को निकालने की मशक्कत में जुटा रहा। कोहरा होने के कारण कार बीच तालाब से कार निकालने में भारी दीक्कतो का सामना करना पडा तामिया निवासी मछुआरा बलदास कहर ने एक बार मे कार को खोज लिया टी आई साहब ने उचित ईनाम देने की बात कही
स्थानीय नागरिकों ने रेलिंग लगाने की मांग की। तहसीलदार तथा जनपद सीईओ शैलेंद्र यादव भी ग्राम पंचायत के अधीन तालाब् के हादसे के बाद वहां पहुंचे।
No comments:
Post a Comment