TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
गाडरवारा. "बेटी"एक पिता की सारी दुनिया इसी शब्द पर आकर ठहर जाती है,बेटी क्या है यह वही जानते हैं जिन घरों में बेटी नही होती, उन घरों के आंगन में न कोई शोरगुल होता है और न मासूम सी किलकारी,एक बेटी घर में कुछ दिनों की मेहमान नही होती,बल्कि माँ की जान और पिता का अरमान होती है,और एक कला तो सिर्फ एक बेटी में ही हो सकती है,की छोटी सी उम्र में भी वह किसी माँ की तरह माता पिता की परवाह करती है.
उसे पता होता है कि उसे एक दिन जाना पड़ेगा,माता पिता की सेवा हमेशा नही कर पायेगी लेकिन बेटी का दिल है,यह ऐंसा ही होता है,बाबुल का घर,बेटी के लिए कुछ दिन का ठिकाना ही रहता है,लेकिन बाबुल के दिल में बेटी का घर पूरी जिंदगी रहता है,बेटी की शादी हो जाये वह अपने परिवार में खुश रहे यही सोचकर एक पिता जिंदगी भर बेटी की शादी की तैयारियां करता है,क्योंकि वह यह समझकर बेटी को ससुराल भेजता है कि उसका ससुराल ही उसका स्वर्ग है....
लेकिन उस पिता पर उस परिवार पर उस वक्त क्या गुजरेगी,जब उसे पता चले,की उसने अपनी बेटी को जहाँ भेजा था,वह स्वर्ग नही बल्कि नर्क की तरह निकला...
जी हाँ आज जब पूरा देश बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के नारों से गुंजायमान है,वहीँ घरेलू हिंसा और दहेज प्रथा जैंसे कलंक देश से नही मिट पा रहे,इसे कानून व्यवस्था और प्रशासन का नाकारापन ही कहेंगे कि 2 माह से अपने ससुराल से गायब एक बेटी को प्रशासन अब तक नही ढूंढ पाया,और अपनी बेटी को जिन्दा या मुर्दा देखने के लिए,उसके माता पिता,बारिस में भी आँखों में इंतजार के आंसू लिए धरने पर बैठकर अपनी बेटी के लिए गुहार लगा रहे हैं।
धरने पर बैठे सोबरन सिंह लोधी ने बताया कि नरसिंहपुर जिले के थाना सुआतला अंतर्गत ग्राम मुर्गाखेड़ा निवासी सतीश लोधी आत्मज खीर सिंह लोधी एवं इसके परिवारजनो ने हमारी पुत्री अर्चना लोधी को मारकर उसे दफना दिया है। इस बात की शिकायत हम पिछले कई महीनो से कर रहें है परंतु हमें अभी तक न्याय नही मिला। पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा अन्य उच्च स्तर पर भी शिकायत की गई। धरना दे रहे पति / पत्नि ने बताया कि उनकी पुत्री अर्चना लोधी की शादी वर्ष 2012 में सतीश लोधी के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही सतीश लोधी और उसके परिजन उसे प्रताडि़त करते रहे एवं 1 जुलाई 2018 को हमारी पुत्री के साथ मारपीट की गई उसे मारा गया। यह जानकारी मिलते ही सोबरन लोधी अर्चना लोधी के ससुराल पहुंच गये किंतु अर्चना वहां नही मिली। इसकी शिकायत थाना सुआतला में की गई परंतु कोई कार्रवाई नही हुई। दूसरे दिन 2 जुलाई 2018 को सुआतला पुलिस ने गुम इंशान कायमी की एवं 6 जुलाई 2018 को थाना सुआतला पुलिस ने अर्चना लोधी की अनुपस्थिति में धारा 498 एए 294ए 323ए 34 भादवि एवं 3ए 4ए दहेज प्रतिषेध अधिनियम का मामला पंजीबद्ध किया।
सोबरन लोधी ने पुलिस महानिरीक्षक को आवेदन देकर बताया है कि 30 जून 2018 से उसकी पुत्री लापता है हमे आशंका है कि हमारी पुत्री अर्चना लोधी की हत्या कर दी गई है। पुलिस इस दिशा में कार्रवाई नही कर रही। जबकि उक्त संबंध में कई बार आवेदन दिये गये हैं। इसके उल्टे आवेदक को अनावेदकगण मामला उठाने के लिये धमकी दे रहे हैं। दोनो पतिध्पत्नि ने सतीश लोधी एवं उसके परिजनों पर हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की है,अपनी बेटी के लिए धरने पर बैठे माता पिता के आँखों क्र आँसू बयां करते हैं।
No comments:
Post a Comment