हत्या की कोटि मे न आने वाला आपराधिक मानव वध का प्रकरण दर्ज, दोस्तों सहित 11 गिरफ्तार,
जबलपुर. थाना संजीवनी नगर मे दिनॉक 27-8-18 को उवेश खान उम्र 27 वर्ष निवासी कटंगा कैंट ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह अपने दोस्त अखलाख अली, गुल्फाम, गुरूदेव सिंह धंजल, के साथ अपनी कार क्रमांक यूपी 14 बीडी 2293 मे बैठकर दिनॉक 26-8-18 को 3 बजे बायपास अंधमूक नर्मदा ढाबा के सामने पहुॅचा, कार से उसका दोस्त गुरूदेव सिंह उतरा एवं ढाबा कें सामने चारपाई पर पर सो रहे व्यक्ति को जगाने लगा वह भी गाडी से उतरकर ढाबे के पास गया, एवं गुरूदेव को पकडने लगा तभी सो रहे व्यक्ति ने जोर से चिल्लाया तो सचिन पटेल, सलीम, भूरा उर्फ जितेन्द्र सिंह गुर्जर, एवं राजा आ गये सचिन एवं सलीम खान ने डण्डे से, भूरा एवं राजा ने हाथ मुक्को से उसके एवं गुरूदेव के साथ मारपीट किये तभी अन्य 5 लोग और आ गये जो भी गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट करने लगे जान बचाकर वह शहर तरफ भागा, गुरूदेव भी वहॉ से कहीं चला गया जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है रिपोर्ट पर धारा 147,148,149,294,323,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
वहीं सुरजीत सिंह निवासी एपीआर कालोनी कटंगा ने बताया कि उसे उसके बेटे के दोस्तों ने बताया कि बेटे गुरूदेव सिंह के साथ अंधमूक बाईपास स्थित नर्मदा ढाबा देर रात खाना खाने गये थे जहॉ वाद विवाद हो गया था, लोगो के द्वारा मारपीट करने के कारण सभी लोग यहॉ वहॉ भाग गये थे, तभी से गुरूदेव सिंह का कुछ पता नहीं चल रहा है। गुमइंसान कायम कर जांच मे लिया गया।
नर्मदा ढाबा नहर से लगा हुआ है, शंका के आधार पर होमगार्ड की रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश करवाई गयी तो लगभग 5 कि मी दूर बेहदन रेल्वे पुल के पास नहर में गुरूदेव सिंह उम्र 19 वर्ष का शव मिला, जिसे निकलवाते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना मे लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) के मार्ग दर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक साउथ डॉ. संजीव उइके एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री अर्जुन उइके के निर्देशन में जांच की गयी।
दौरान विवेचना के पाया गया कि घटना दिनॉक को गुरूदेव को कई लोग घेरकर मारपीट कर रहे थे, मारपीट से बचने के लिये गुरूदेव डरकर भागा, तो सभी पीछे पीछे मारने के लिये दौडे, जबकि सभी लोगों को मालूम था कि कुछ ही दूरी पर नहर है, नहर में गिरकर भागने वाले की जान जा सकती है, फिर भी पीछा करते रहे, गुरूदेव जो कि नहर के सम्बंध मे अंजान था, अचानक नहर मे जा गिरा, तो सभी वापस लौट गये, बचाने का कोई प्रयास नहीं किये, गुरूदेव जिन दोस्तों के साथ मे गया था उनको नहर मे गुरूदेव की गिरने की जानकारी दी थी लेकिन गुरूदेव के दोस्तो ने भी इस बात को छिपाया, किसी को कुछ नहीं बताया ।
सम्पूर्ण जांच पर प्रकरण में धारा ,304, 201 भादवि बढाते हुये आरोपी सचिन पटेल उम्र 27 वर्ष , कपिल लोधी उम्र 19 वर्ष, नीरज पटेल उम्र 20 वर्ष, अजीत पटेल उम्र 19 वर्ष, राकेश पटेल उम्र 29 वर्ष सभी निवासी ग्राम पिंडरई भेडाघाट, जितेन्द्र उर्फ भूरा गुर्जर उम्र 27 वर्ष, सत्येन्द्र उर्फ रेचू गोस्वामी उम्र 18 वर्ष निवासी शांति नगर परसवाडा थाना संजीवनी नगर, उबेश खान उम्र 27 वर्ष निवासी बंगला न. 5 कटंगा , गुलफाम अली उम्र 24 वर्ष एवं अखलाख अली उम्र 24 वर्ष दोनो निवासी डा. तकीरजा की गली निवासी घंटाघर ओमती, को आज गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समझ पेश किया गया। मान्नीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियो की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संजीवनी नगर श्रीमति भूमेश्वरी चौहान, चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर श्रीमति अरूणा वाहने, सउनि सूर्य प्रताप गौतम, विनोद दुबे, प्रआर डाल सिंह, हरगोंवद, आरक्षक छत्रपाल एवं बद्रीप्रसाद की उल्लेखनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment