TOC NEWS @ www.tocnews.org
नई दिल्ली. जाने माने कथावाचक और एससी एसटी के खिलाफ आंदोलन की अगुवाई करने वाले ठाकुर देवकीनंदन को आगरा में पुलिस ने हिरासत में ले लिया| पुलिस के अनुसार देवकीनंदन ठाकुर के आगरा में प्रवेश की अनुमति नहीं थी,
लेकिन वो यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आगरा आए और प्रेस कॉन्फ्रेंस करने लगे| तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया, इस दौरान उनके समर्थक गुस्सा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगेl देश भर में एससी एसटी एक्ट के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौर के बीच कथावाचक देवकीनंदन आगरा पहुंचेl
यहाँ उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, कॉन्फ्रेंस खत्म करने के बाद वह जैसे ही रेस्टोरेंट से निकले पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लियाlआरोप है कि उन्होंने आगरा में अपने प्रवेश के प्रतिबंधित होने के बावजूद सभा की, प्रेस कॉन्फ्रेंस की। देर शाम निजी मुचलके पर उनको छोड़ दिया गयाIबताया जा रहा है कि एससी एसटी एक्ट के खिलाफ ठाकुर ने आगरा के खंदौली में सवर्ण समाज की एक सभा का आयोजन किया था.
प्रशासन ने कथा वाचक को इस आयोजन की अनुमति नहीं दी और उनके खंदौली में प्रवेश पर भी रोक लगा दी थीlइससे पहले विभिन्न संगठनों द्वारा एक्ट के विरोध में 4 सितंबर को ग्वालियर में आमसभा बुलाई गई थी। जिसमें कथाकार देवकीनंदन ठाकुर ने खुलकर विरोध दर्ज कराया था। ठाकुर ने कहा कि संसद में नेता अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें मैदान में उतरना पड़ा है। ठाकुर ने भी इसे देश के लिए खतरा बताया।
No comments:
Post a Comment