भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड के ऊमरी थाने में पदस्थ पुलिस जवान उमेश बाबू को शहीद का दर्जा देने का ऐलान किया है। वहीं, परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि और एक सदस्य को शासकीय सेवा देने का ऐलान किया है।
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा है कि भिंड के ऊमरी थाने में पदस्थ पुलिस जवान उमेश बाबू को श्रद्धांजलि। कर्तव्यनिष्ठ उमेश जी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उनके आश्रित परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि और एक सदस्य को शासकीय सेवा दी जाएगी। पीड़ा की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है।
भिंड के ऊमरी थाने में पदस्थ पुलिस जवान उमेश बाबू को श्रद्धांजलि। कर्तव्यनिष्ठ उमेश जी को शहीद का दर्जा दिया जाएगा। उनके आश्रित परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि और एक सदस्य को शासकीय सेवा दी जाएगी। पीड़ा की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है।— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 12, 2018
गौरतलब है कि रविवार को देर शाम बदमाशों ने लोहे के धारदार हथियार से उमरी थाने के दो पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था, जिसके बाद दोनों को अस्पताल भर्ती किया गया था। इसमें उमेश बाबू की हालत गंभीर बनी हुई थी और उन्हें बेहतर उपचार के लिए दिल्ली रैफर किया गया था, जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment