toc news internet channel
झाबुआ जिले में पुलिस के लोकायुक्त दस्ते ने एक सरकारी स्कूल के लेखापाल को आज 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा.
लोकायुक्त पुलिस के सूत्रों ने बताया कि झाबुआ जिले के बामनिया स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ लेखापाल गोवर्धनलाल पाटीदार को निम्न श्रेणी लिपिक (एलडीसी) महेंद्र कुमार पुरोहित की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया.
सूत्रों के मुताबिक लेखापाल ने एलडीसी को छठे वेतनमान के एरियर के भुगतान के बदले 1,000 रुपये की रिश्वत मांगी और उससे 500 रुपये तत्काल ऐंठ लिये.
सूत्रों ने बताया कि यह सूचना मिलने पर लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर पाटीदार को उस समय धर दबोचा, जब वह रिश्वत की दूसरी किश्त के रूप में शिकायतकर्ता से 500 रुपये ले रहा था.
सूत्रों के मुताबिक लेखापाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
No comments:
Post a Comment