भोपाल. अपर जिला मजिस्ट्रेट उत्तर भोपाल श्री बी.एस.जामोद ने आज आठ आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर के आदेश जारी कर दिए हैं। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई है।
जारी आदेश के मुताबिक आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने, समाज विरोधी गतिविधियां घटित करने और तनाव के हालात पैदा करने के कारण नफीस अंसारी आत्मज अब्दुल हमीद अंसारी थाना मंगलवारा, सोनू उर्फ शैलेन्द्र उर्फ टिकिट पुत्र कैलाशनाथ रैना थाना कोहेफिजा, मो0आबिद उर्फ चिकना पुत्र शफीक बराती थाना हनुमानगंज, शावर उर्फ साबू पुत्र मजीद उर्फ मसूद अली थाना तलैया, रामवीर दांगी आत्मज हरि सिंह दांगी थाना बैरसिया, ओमप्रकाश आत्मज गोरेलाल थाना शाहजहांनाबाद, नितिन पुत्र गोरेलाल थाना शाहजहांनाबाद और मोहित मीना पुत्र टीकाराम मीना थाना छोला मंदिर को छह- छह माह के लिए भोपाल जिले तथा इससे लगे सीहोर, विदिशा, रायसेन,राजगढ़ और होशंगाबाद जिले की राजस्व सीमाओं के बाहर चले जाने के आदेश पारित किए गए हैं।
जारी आदेशों में खुलासा किया गया है कि इन अपराधियों का अच्छा खासा आपराधिक रिकार्ड है और इनके खिलाफ अनेक गंभीर किस्म के मामले कायम हैं। पुलिस द्वारा बार बार कार्रवाई करने के बावजूद इनकी आपराधिक गतिविधियों में कोई कमी नहीं आई। पुलिस द्वारा दिए गए प्रतिवेदन में इन अपराधियों के खिलाफ मारपीट, अवैध शस्त्र रखने आदि के अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। इनके खिलाफ की गई कार्यवाहियों के वावजूद यह अपराधी आपराधिक वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आये। इन्हीं सब आपराधिक गतिविधियों के चलते इन आदतन अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment