
सिर्फ 15 मिनट का साथ… आडियो टेप के मुताबिक मोनिका ने बिल क्लिंटन से कहा कि सिर्फ 15 मिनट हम तुम एकांत में साथ बितायेंगे देखना दुनिया काफी रंगीन हो जायेगा। मोनिका ने बिल क्लिंटन से कहा कि मैं काफी सेक्सी और प्यारी हूं.. जिसके कारण तुम अपने आप को रोक नहीं पाओगे।
बिल क्लिंटन को मोनिका करती थी सेक्सी मैसेज

राजनीतिक स्तर और बदनामी होने के बाद अलग-थलग और कमजोर बने बिल क्लिंटन का साथ केवल उस वक्त उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने दिया था जिसकी वजह से आज भी हिलेरी क्लिंटन को लोग एक महान महिला और आदर्श पत्नी के तमगे से नवाजते हैं.
इस पूरे मामले के शांत होने के 15 साल बाद एक ऑडियो टेप सामने आया है. इस टेप में मोनिका लेविंस्की के वे सेक्सी मेसेज हैं, जो उन्होंने बिल क्लिंटन को भेजे थे.
No comments:
Post a Comment