प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
विधवा मां ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन दे हत्या या अपहरण की जताई
नीमा बाई ने शिकायत में बताया कि उनकी बहु अपने मायके बारुरेवा में ही अपनी पुत्री के साथ रह रही है, जब रिश्तेदारों ने कोमल से कहा कि अपनी पुत्री को वापस ले आओ तो गत 5 जुलाई 2013 को कोमल बारूरेवा गया लेकिन अब तक वापस नही लौटा। कोमल की माँ ने आशंका जताई है कि उसके पुत्र के साथ या तो कोई घटना कारित कर दी गयी है या फिर उसे अगवा कर लिया गया है। इस संबंध में सिंहपुर चौकी में गुम इंसान का मामला का कायम किया गया है। नीमा बाई ने शीघ्र कार्यवाही कर पुत्र को ढूंढऩे की मांग की है।
No comments:
Post a Comment