ओडिशा में एक महिला ने उससे बलात्कार की कोशिश कर रहे शख्स का प्राइवेट पार्ट ही काट डाला. यह वारदात भुवनेश्वर से करीब 100 किलोमीटर दूर जगतसिंहपुर के गोपालपुर गांव में रविवार शाम को हुई.
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब रेप की कोशिश करने वाले शख्स की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस की जांच के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि वह रविवार शाम को मंदिर से लौट रही थी. रास्ते में दो लोगों ने उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की. वह किसी तरह उनके चंगुल से बचकर मंदिर की ओर भाग गई.
इसके बावजूद एक शख्स उसका पीछा करता हुआ मंदिर में आ पहुंचा और रेप की कोशिश करने लगा. तभी महिला ने तेज धार हथियार से उसके गुप्तांग को काट डाला.
रेप की कोशिश करने वाले शख्स को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
No comments:
Post a Comment