संघ और कांग्रेस कार्यर्कताओ मे झडप- थाना प्रभारी एक निलंबित
toc news internet channel
सागर. : कांग्रेस एवं विद्यार्थी परिषद कार्यर्कताओ के बीच झडप और संघ कार्यालय पर पथराव की घटना मे कोतवाली थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।इसमे शहर कांग्रेस अध्यक्ष सहित छह नामजद कांग्रेसियो और विद्यार्थी परिषद के कार्यर्कताओं के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण र्दज कर लिया है।
मंगलवार को विद्यार्थी परिषद ने कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया का पुतला जलाया था। इसमे दोनो पक्षो मे झडप हुई इससे उत्तेजित कांग्रेसियो ने संघ कार्यालय पर पथराव किया। इसमे दोनो पक्षो के लोग घायल हुए थे।
इस घटना मे कोतवाली पुलिस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तहसील प्रचारक सत्यनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी के अलावा गोल्डी केशरवानी सहित छह नामजद तथा दस अन्य कार्यर्कताओ के खिलाफ प्रकरण र्दज कर लिया है। उधर घायल कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह की रिपोर्ट पर अरूण उपाध्याय उमेश सहित एक र्दजन अज्ञात के खिलाफ प्रकरण र्दज किया गया।
घटना मे कोतवाली थाना प्रभारी एस.पी.शुक्ला को कल निलंबित कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment