प्रतिनिधि // शेख अज्जू (नरसिंहपुर// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क:- 94243 05086
toc news internet channel
मर्यादा अभियान के तहत शौचालय बनाने ग्रामीण हितग्राहियों को अब तक नहीं मिली राशि शौचालय के खुले गड्ढे बन गए मुसीबत
क्षेत्र के गांव-गांव शौचालय के गड्ढे खुले पड़े हैं जो ग्रामीणों के लिए बरसात में मुसीबतें बढ़ा रहे हैं, निर्माण करने राशि नहीं मिल रही।
नरसिंहपुर। कभी पंचायत तो कभी जनपद के अधिकारियों पर शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों द्वारा खोदे गए गड्डों में पानी जमा होने से गड्डे कुंआ जैसे हो गए हैं। शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को अब तक मर्यादा अभियान से राशि नहीं मिल रही है। जिससे निराश ग्रामीण अब गड्डों को मिट्टी से भरने की योजना बनाने लगे हैं।
जनपद क्षेत्र गोटेगांव में मर्यादा अभियान की स्थिति खराब है, ग्रामीण शौचालय निर्माण कराने राशि न मिलने से ग्राम पंचायतों और जनपद की कार्यप्रणाली की आलोचना कर रहे हैं। ग्राम बगासपुर में दर्जनों ग्रामीणों के घर 10 से 15 फुट गहरे गड्डे कई महिने से खुले पड़े हैं जिनमें बरसाती पानी भरने के बाद तो यह गड्डे ग्रामीणों के लिए कुंए जैसे खतरनाक साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों की शिकायत है कि शौचालय बनाने गड्डा खोदने उन्हें पंचायत और जनपद के अधिकारियों द्वारा ही कहा गया था जिससे उन्होंने जेब का पैसा खर्च कर व मेहनत कर गड्डा तो बना लिया लेकिन राशि अब तक नहीं दी जा रही है।
मामले की शिकायत जनपद से लेकर कलेक्टर तक की जा चुकी है लेकिन कोई अधिकारी इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रहे हैें। बच्चों के लिए खतरा गांव-गांव खुले पड़े गड्डे बच्चों के लिए खतरा बन रहे हैं। ग्रामीणों को हर समय भय बना रहता है कि उनके बच्चें खेलते-खेलते गड्डे में न गिर जाएं। ग्रामीण कहते हैं कि पहले भी गड्डों में बच्चों व मवेशियों के गिरने की घटनाएं हो चुकीं हैं। बरसात में गड्डों में पानी भरने से अब खतरा बढ़ गया है।
लेकिन प्रशासन द्वारा इस मामले में कार्रवाई न करने से योजना भी ग्रामीणों के लिए दिखावा साबित हो रही है।
No comments:
Post a Comment