वीडियो पत्रकार संतोष जोशी मीडिया जगत ने शोक जताया
भोपाल। वीडियो पत्रकार संतोष जोशी का निधन हो गया। वे पिछले 20 दिनों से स्वाईन फ्लू से पीडि़त थे। अरेरा कॉलोनी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां उन्होंने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली।
इलेक्ट्रानिक मीडिया में लम्बे समय से कार्यरत वरिष्ठ कैमरापर्सन संतोष जोशी अब इस दुनिया में नहीं रहे। अपनी कुशल वीडियोग्राफी से लोगों के बीच खास पहचान बनाने वाले वीडियो पत्रकार के निधन पर मीडिया जगत ने दुःख व्यक्त किया है। संतोष जोशी स्वाईन फ्लू से पीडि़त थे जिनका उपचार अरेरा काॅलोनी के निजी अस्पताल में चल रहा था। पिछले 20 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझते हुए वीडियो पत्रकार संतोष जोशी ने सोमवार शाम अंतिम सांस ली।
जैसे ही लोगों को इनके निधन का समाचार मिला अस्पताल के बाहर भीड़ लग गई। मंगलवार सुबह 10 बजे भदभदा विश्रामघाट पर वरिष्ठ कैमरा पर्सन संतोष जोशी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले अरेरा कालोनी से बाणगंगा प्रताप नगर होते हुए शवयात्रा रवाना होगी। अपनी व्यवहार कुशलता, कर्मठता और कार्यशैली के लिए संतोष जोशी हमेशा याद किये जाते रहेंगे।
आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन ‘‘आईसना’’ अपनी श्रद्वांजली अर्पित करते हुए स्वर्गीय जोशी जी के परिवार को इस दुख को सहन करने की हिम्मत प्रदान करने के लिये ईष्वर से प्रार्थना करते है.
(विनय जी. डेविड )
प्रान्तीय महासचिव
No comments:
Post a Comment