अनुपातहीन संपत्ति को जब्त करने का आदेश
toc news internet channel
असिस्टेंड डिस्ट्रिक्ट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर आशीष खरे ने बताया कि स्पेशल जज अवनींद्र कुमार सिंह ने आरईएस के सब-इंजिनियर संतोष आर्य की दो करोड़ 40 लाख 15 हजार 176 रुपए की अनुपातहीन संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया। सरकारी कर्मचारी पर आरोप है कि उसने भ्रष्ट तरीकों से यह मिल्कियत बनाई।
खरे ने बताया कि कोर्ट ने 'मध्य प्रदेश विशेष न्यायालय अधिनियम 2011' के तहत आर्य की जिस चल-अचल संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया। इसमें 4.25 हेक्टेयर कृषि भूमि, पांच मकान, पांच फ्लैट, एक भूखंड, बैंक खातों की जमा राशि और सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं। सब-इंजिनियर की अचल संपत्तियां इंदौर, भांडेर (दतिया) और झांसी में हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस के आर्थिक अपराध जांच ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने 17 सितंबर 2011 को आर्य के अलग-अलग ठिकानों पर छापे मारकर उसकी बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया था। जब ये छापे मारे गए तब आरईएस का सब-इंजिनियर बड़वानी जिले में पदस्थ था।
No comments:
Post a Comment