19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2013 तक चलने वाले 66 वें राष्ट्रीय
सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज बैतूल से रवाना होगा पत्रकारो का दल
toc news internet channel
बैतूल,(संवाददाता) इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव रामकिशोर के नेतृत्व में अखंड भारत के केन्द्र बिन्दू ताप्तीचंल से 66 वें आई एफ डब्लयू जे के 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 13 तक चलने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राष्ट्रीय नदी गंगा के शुद्धिकरण के अभियान में भाग लेने के लिए पुण्य सलिला मां तापती का जल लेकर पत्रकारो का एक दल आज बुधवार को मध्यरात्री छत्तिसगढ एक्सप्रेस से ऋषिकेश उतराखंड के लिए रवाना होगा। राष्ट्रीय सम्मेलन एवं गंगा शुद्धिकरण अभियान में भाग लेने के लिए श्री पंवार के संग मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश एवं मां ताप्ती जागृति मंच के पदाधिकारी भी जा रहे है।
दल में शामिल लोगो में श्री हरिप्रसाद बरमैया संरक्षक मां ताप्ती जागृति मंच बैतूल, श्रीमति रूक्मिणी पंवार प्रदेश सचिव मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश, मनोज शर्मा संपादक राष्ट्रीय विकास की धारा बैतूल, राज मालवीय संवाददाता दैनिक समय जगत भोपाल, जगदीश पंवार मुलताई संपादक हिन्दी मासिक समाचार पत्र चैतन्य न्यूज श्रीमति निर्मला जगदीश पंवार मां ताप्ती जागृति मंच मुलताई , श्री लीलाधर नारद रिर्पोटर पाक्षिक बैतूल उडनदस्ता मुलताई, श्रीमति मीना लीलाधर नारद गायत्री परिवार एवं ताप्ती जागृति मंच मुलताई, श्रीमती नीतू नंदकिशोर पंवार , अतिथी संपादक साप्ताहिक सच कहू , शीतलदास तायवडे रिर्पोटर बेव पोर्टल यूएफटी न्यूज एवं श्रीमति वर्षा शीतलदास तायवडे मुलताई , लक्ष्मण साहू रिर्पोटर हिन्दी साप्ताहिक ताप्ती हलचल एवं श्रीमति विद्या लक्ष्मण साहू मुलताई श्रवण कुमार बाघमारे मुलताई, कैलाश चोपड़े रिर्पोटर चैतन्य न्यूज मुलताई श्रीमति शांती कैलाश चोपड़े मुलताई , मोहित रामकिशोर पंवार बैतूल, मनोज नांदूलकर रिर्पोटर टाइम्स आफ क्राइम, श्रीमति तृप्ति मनोज नांदूलकर मुलताई, का नाम प्रमुख है। इस चार दिवसीय सम्मेलन का उतराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा एवं केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत समापन करेगें।
सम्मेलन में देश भर से तीन हजार पत्रकार सपरिवार पधार रहे है। इस दौरान राष्ट्रीय नदी गंगा के प्रदुषण पर एक दिवसीय चर्चा होगी तथा गंगा शुद्धिकरण का कार्यक्रम होगा। नदियों के प्रदुषण पर आयोजित चर्चा में बैतूल जिले से पिछले कई वर्षो पर पुण्य सलिला मां ताप्ती के मान - सम्मान की लड़ाई लड़ रहे मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पंवार नदियों के प्रदुषण की रोकथाम तथा नदी एवं नारी के बढ़ते असम्मान से उत्पन्न समस्या पर अपने बेबाक विचार रखेगें। श्री पंवार ताप्ती विकास प्राधिकरण एवं ताप्ती घाटी परियोजना का मुदद भी केन्द्रीय मंत्री हरीश रावत के समक्ष उठाएगें।
सम्मेलन सत्र में अतिथीयों को ताप्ती जल एवं ताप्ती महात्मय भी भेट किया जाएगा। भोपाल से प्रकाशित हिन्दी साप्ताहिक ताप्ती हलचल का मां सूर्यपुत्री ताप्ती पर निकला विशेषांक का भी केन्द्रीय मंत्री एवं उतराखंड के मुख्यमंत्री विमोचन करेगें। सम्मेलन के पश्चात सभी पत्रकार परिवारो को मसूरी , नैनीताल, सहित उतराखंड के दार्शनिक स्थलो की यात्रा भी करवाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि अगले माह 25 नवम्बर 13 को इंडियन फेडेरशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के 95 सदस्यीय पत्रकारो के पड़ौसी देश भूटान जाने वाले दल में मध्यभारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रामकिशोर पंवार का नाम भी शामिल किया गया है।
No comments:
Post a Comment