Present by : toc news internet channel
रिपोर्टर// रवि जाट
(करोंद //टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर संपर्क:-7509764821
भोपाल. राजधानी के अतंर्गत आने वाले ग्रामीणों का हाल बुरा है राजधानी के समस्त ग्रामीण के हालात बदहाल है और सरकार को कोई चिंता नही है जब हमारे रिपोर्टर रवि जाट ने सर्वे किया तो गॉव की सच्चाई कुछ इस तरह से उभर के सामने आई शासन की ग्रामीण बॉध परियोजना ने ग्रामीणों के सारे रास्ते बंद कर दिए ये जो ग्राम है ये बैरसिया तहसील के अतंर्गत आाते है इसमें प्रमुख रुप से प्रभावित गॉव कढैया शाह, तरावली खुर्द, इंदरपुरा, मोहनपुरा, रमपुरा, कांदीखेडी, मोतीपुरा के ग्राम वासी अपना जीवन यापन ठीक ढंग से नहीं कर पा रहे है कई ग्रामवासी ऐसे भी है जिनके जमीन बॉध परियोजना में डूब गई है और उन्हें शासन के द्वारा मुआवजा भी नहीं दिया गया है ग्रामवासी कैलाश नारायण, लक्ष्मण सिंह, रामसिंह और समस्त ग्रामीण वासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोष है ग्रामवासीयों का कहना है कि सरकार हमारी मॉगे पूरी करे नही तो हम उग्र प्रदर्शन कर सरकार से अपनी बात मनवायेगें।
No comments:
Post a Comment