गुफा में आसाराम का गुनाह,
एकांतवास के नाम पर
महिलाओं संग करते थे अय्याशी
toc news internet channel
नयी दिल्ली। भूत प्रेत, तंत्र-मंत्र और जादू टोने के उस्ताद आसाराम ने झाड़-फूंक तो बहुत कर ली अब उनको पापों का हिसाब देने का वक्त आ गया है। आसाराम बापू के कुकर्मां और पाखंड़ों की एक नयी कहानी एक गुफा से निकली है। जी हां ये वहीं गुफा है जिसमें आसाराम ने लंबे समय तक बैठकर रूहानी ताकतें हासिल करने की कोशिश की। पुलिस ने अब माउंट आबू के नजदीक पहाडि़यों में दफ्न आसाराम बापू के राज खोद निकाले हैं। पुलिस ने बताया कि यहां रहते हुए आसाराम बापू ने ना सिर्फ कई लोगों के साथ ठगी की बल्कि साधू-संतों की परंपराओं की भी अनदेखी कर दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आसाराम बापू ने यहां 70 के दशक में अपना डेरा डाला था। उस वक्त ये गुफाएं और भी घने जंगलों से घिरी थीं।
जंगली जानवरों के डर उन दिनों इन गुफाओं की तरफ़ कम ही लोग जाते थे, लेकिन आसाराम ने उन्हीं दिनों इन गुफ़ाओं में बैठ कर तंत्र-मंत्र की साधना की और बाद में वो पास के शानि गांव में एक मकान लेकर रहने लगे। हालांकि यहां भी आसाराम ने लोगों को खूब चूना लगाया और अहमदाबाद फरार हो गये। सूत्रों की मानें तो गुनाह के गुफाओं से निकले आसाराम के तंत्र-मंत्र, काले जादू और एकांतवास में रंगरलियों की वो कहानियां आज भी माउंठ आबू में चटखारे लेकर सुनी और सुनाई जाती है। खैर इन दिनों आसाराम सलाखों के पीछे हैं और उनके समर्थक उन्हें आजाद कराने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मगर उनकी कुछ करतूते हैं जो उन्हें लंबी सजा दिलाने के लिये काफी है। तो आईए आसाराम बापू के उन काले करतूतों पर चर्चा करते हैं:
No comments:
Post a Comment