छतरपुर // इमरान खान
Present by : toc news internet channel
छतरपुर. लवकुशनगर। गौरिहार क्षेत्र की बालू खदानों में खनिज माफियाओं की जंग जारी है। इनके अवैध कृत्यों पर इलाके की पुलिस और खनिज विभाग की मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं। इन्हीं हालातों के चलते सोमवार को रात्रि करीब 8 बजे टीआई अशोक पाण्डेय के अनुसार थाना पुलिस गौरिहार ने बलरामपुर के पास से एक मार्शल जीप से 5 लोगों को संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लेकर जब उनकी तलासी ली तो एक सदस्य के पास से पुलिस ने एक कट्टा बरामद किया है। जबकि मौके से संजय सिंह नाम का एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौरिहार थाना प्रभारी श्री पाण्डेय पुलिस फोर्स लेकर बलरामपुर पहुंचे और बालू का कारोबार करने वाले करीब आधा दर्जन लोगों को घेर लिया। मौके से पुलिस ने एक मार्शल जीप भी जप्त की और 5 लोगों को रात्रि में ही थाने ले गयी। बकौल श्री पाण्डेय सिमरिया सरबई निवासी किशन पाल से अवैध कट्टा बरामद किये जाने के आरोप में उसके विरूद्ध 25-27 आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment