तहसील प्रतिनिधि // सुनील कुशवाहा (जवां // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से संपर्क- 83091 10431
![]() |
टाइम्स ऑफ क्राइम का रिपोर्टेर डाक्टर सेजानकारी लेते हुए |
टाइम्स ऑफ क्राइम के सर्वे में पाया गया कि कुछ डाक्टरों के पास न रजिस्ट्रेशन हैं न ही डिप्लोमा जिनके पास हैं वह इलाज तथा मेडिकल एक साथ चला रहें है, और कई मेडिकलो मे कोरेक्स तथा अन्य नशीली सुविधा पूर्ण उपलब्ध है. हर दिन इन डाक्टरों के यहा मरीजों की लम्बी लाइनें लगी होती हैं और उनसे इलाज के नाम पर मनचाही रकम वसूल करते हैं अनेक प्रकार से आम जनता का षोषण कर रहें हैं डाक्टर स्वास्थ्य अधिकारी यह जानते हुए भी अनजान बनें हुए बैठे है। इनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करतें हैं।
इन्ही डाक्टरो मे से एक है अतरैला के डॉक्टर अंगद लाल यादव पिता भैरवदीन यादव यहॉ ये 18वर्षो से क्लीनिक चला रहें है पूछ-ताछ में यह पता चला कि ये उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं, जब ये यहॉ आए तो इनके पास परिवार के अलावा कुछ नहीं था अब है लाखों के मालिक हैं।
No comments:
Post a Comment