इलेक्ट्रॉनिक चैनलों की होगी रिकार्डिंग, विज्ञापन की लेना होगी अनुमति
छतरपुर // इमरान खान
toc news internet channel
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पेड न्यूज रोकने के संबंध में निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एमसीएमसी कमेटी द्वारा कार्य सुनिश्चित् किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया में राजनैतिक खबरें एवं विज्ञापनों के प्रकाशन की कतरनें प्रतिदिन कराई जाना सुनिश्चित् की जायें। समिति द्वारा यह भी देखा जाये कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित किये गये विज्ञापन की अभ्यर्थियों द्वारा पूर्व अनुमति ली गई है या नहीं। उन्होंने कहा कि विज्ञापन के पूर्व अनुमति नहीं लेने पर समिति द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।
चर्चा के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे के श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्री रवीन्द्र चौकसे एवं जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री नितिन दुबे सहित एमसीएमसी समिति के सदस्य-सचिव एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी श्री लक्ष्मण सिंह मौजूद थे।
फोटो क्रमांक 01 संलग्न है।
No comments:
Post a Comment