
बिग बॉस के 46वें दिन गौहर खान वापस घर में एंट्री करेंगी। उन्होंने कुशाल से साथ गुस्से में घर छोड़ दिया था लेकिन अब उन्होंने शो में वापसी का फैसला किया और बिग बॉस ने भी उनके फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें दोबारा घर में एंट्री दी। घरवाले खासकर काम्या और प्रत्यूषा गौहर की वापसी ने काफी खुश हैं और दोनों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। घर के बाकी सदस्यों ने भी गौहर के आने पर खुशी जताई।

No comments:
Post a Comment