डाक्टर कमल दास |
भोपाल से रिपोर्टर टिंकु मंडराई की रिपोर्ट..
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से संम्पर्क.. 98264 51414
toc news internet channel
(टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से संम्पर्क.. 98264 51414
भोपाल. चिकित्सा के नाम पर मरीजों की बीमारियों को दूर करने के नाम पर झोलाछाप डाक्टर जिले में अवैधरूप मरीजों से रूपये वसूले जा रहे हैं। चिकित्सा विभाग कार्रवाई की खानापूर्ति के नाम पर करने में जुटा साबित हो सकता है। क्योंकि कई अधिकारियों को झोला छाप डाक्टर स्थान मालूम होने के बावजूद भी कमीशन के चक्कर में कार्रवाई करने में दरकार करते हुये नजर आ रहे है। जिससे ओर भी उनके हौसले बुलंद हो रहे है।
खुलेआम मरीजों को इंजेक्शन और ड्रीप लगा रहे |
वहीं मोटी फीस वसूल रहे है डाक्टर की क्षेत्रियवासियों की शिकायत पर जब हमारे संवाददाता ने जानकारी चाही तो उन्होंने जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंध होने और सेटिंग होने की बात कहीं। डाक्टर बकायदा अपने पास से दवाइयां की बिक्री को भी अंजाम दे रहे है। वर्षों से बैठे डाक्टर कमल दास बेखौफ होकर प्रशासन की आंखों में धूल झोक रहे हैं। अब जांच का विषय हैं कि आखिर ये डाक्टर ने कौन-कौन सी डिग्री लेकर प्रेक्टिस कर जनता को मूर्ख बनाकर उनके जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। इस संबंध में जब संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तो इन्होंने शीघ्र कार्यवाहीं करने की बात की। च
No comments:
Post a Comment