TOC NEWS @ Nov 04, 2016,
जयपुर। । रूसी अरबपति इलखोम शोकिरोव की बेटी की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी बन गई। शादी का रिसेप्शन मॉस्को के आलीशान पार्क होटल में दिया गया। यहां 900 मेहमानों की महफिल में दुल्हन और दूल्हे ने डांस किया। यह शादी कितनी शाही थी इस बात का अंदाजा दुल्हन के वेडिंग गाउन से लगाया जा सकता है जिसकी कीमत 4 करोड़ 26 लाख रुपए थी।
तेल के कारोबारी ने अपनी बेटी मडीना की शादी पर पानी की तरह पैसा बहाया। डांस के बाद नौ मंजिला वेडिंग केक लाया गया। 10 फिट ऊंचे इस केक को सेलेब्रिटी केक मेकर रेनट एगजामोव ने बनाया था। रिसेप्शन में आए मेहमानों के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी पेश किए गए। मेहमानों के मनोरंजन पर ही 3 करोड़ 16 लाख रुपए खर्च हुए।
शादी का सारा खर्च दुल्हन के पिता ने किया जिसका उज्बेकिस्तान में लक्ज़री होटल, शॉपिंग सेंटर और कच्चे तेल का कारोबार है। दूल्हा भी उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति का रिश्तेदार है, जिसका नाम सदोर है। शादी से पहले मडीना प्राइवेट जेट से सहेलियों को स्पेन के रिसॉर्ट टाउन मारबेला लेकर गई, जहां हुई पार्टी पर भी कई करोड़ का खर्च आया।

No comments:
Post a Comment