मुजफ्फरपुर। चंदन ने 5 साल पहले पड़ोस के गांव की लड़की से लव मैरिज किया था। उसकी पत्नी की 2 बड़ी बहन और 2 छोटी बहन थी। 4 सालियों के होने के चलते चंदन का ससुराल में काफी मान-सम्मान होता था। उसे यह उम्मीद भी नहीं थी कि सालियों का यह प्यार एक दिन उसे हॉस्पिटल पहुंचा देगा। साली द्वारा किए गए एसिड अटैक से वह बुरी तरह घायल है और SKMCH में भर्ती है।
दूसरी भी चाहती थी वैसा ही...
यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां की है। जहां मंगलवार रात को साली ने तेजाब डालकर जीजा को बुरी तरह घायल कर दिया। चंदन चौधरी के भाई प्रहलाद चौधरी के अनुसार ससुराल आने-जाने के क्रम में चंदन का 1 साली के साथ करीबी संबंध बन गया था। उससे उम्र में छोटी बहन भी चाहती थी कि जीजा उसे भी प्यार करे, लेकिन चंदन उसकी ओर ध्यान नहीं देता था। उसने चंदन को अपनी ओर आकर्षित करने की तमाम कोशिशें की, लेकिन सफल नहीं हो पाई, इससे उसके मन में ईर्ष्या भर गई।
यह घटना बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां की है। जहां मंगलवार रात को साली ने तेजाब डालकर जीजा को बुरी तरह घायल कर दिया। चंदन चौधरी के भाई प्रहलाद चौधरी के अनुसार ससुराल आने-जाने के क्रम में चंदन का 1 साली के साथ करीबी संबंध बन गया था। उससे उम्र में छोटी बहन भी चाहती थी कि जीजा उसे भी प्यार करे, लेकिन चंदन उसकी ओर ध्यान नहीं देता था। उसने चंदन को अपनी ओर आकर्षित करने की तमाम कोशिशें की, लेकिन सफल नहीं हो पाई, इससे उसके मन में ईर्ष्या भर गई।
बदला लेने के लिए बुलाया ससुराल
पांच बहनों में सबसे छोटी गुड़िया (बदला हुआ नाम) यह सहन नहीं कर पाई कि जीजा उसकी ओर ध्यान नहीं दे। उसने बदला लेने का फैसला कर लिया। बिहार से बाहर रहकर काम करने वाला पंकज धनतेरस के दिन अपने गांव आया था। जीजा के घर आने की सूचना मिलते ही गुड़िया उसे फोन कर ससुराल बुलाने लगी। साली के बुलाने पर पंकज मंगलवार को ससुराल पहुंचा।
पांच बहनों में सबसे छोटी गुड़िया (बदला हुआ नाम) यह सहन नहीं कर पाई कि जीजा उसकी ओर ध्यान नहीं दे। उसने बदला लेने का फैसला कर लिया। बिहार से बाहर रहकर काम करने वाला पंकज धनतेरस के दिन अपने गांव आया था। जीजा के घर आने की सूचना मिलते ही गुड़िया उसे फोन कर ससुराल बुलाने लगी। साली के बुलाने पर पंकज मंगलवार को ससुराल पहुंचा।
कार्रवाई नहीं कर रही है पुलिस
पंकज के परिजनों ने पुलिस से कहा कि साजिश के तहत तेजाब डाला गया है। पुलिस को दिए आवेदन में परिजनों ने कहा कि तेजाब डालने के लिए ही पंकज को बुलाया गया था। पंकज के परिजनों का आरोप है कि आवेदन मिलने के बाद भी बोचहा पुलिस केस की जांच के लिए कुछ नहीं कर रही है।
पंकज के परिजनों ने पुलिस से कहा कि साजिश के तहत तेजाब डाला गया है। पुलिस को दिए आवेदन में परिजनों ने कहा कि तेजाब डालने के लिए ही पंकज को बुलाया गया था। पंकज के परिजनों का आरोप है कि आवेदन मिलने के बाद भी बोचहा पुलिस केस की जांच के लिए कुछ नहीं कर रही है।

No comments:
Post a Comment