toc news
उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में डॉक्टरों ने महीनों से दर्द से जूझ रही महिला का चार घंटे तक ऑपरेशन कर उसके पेट से करीब 150 केंचुए निकाले. महिला अब स्वस्थ है और उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
मुगलसराय जिले की नई बस्ती निवासी दिलशाद अहमद की पत्नी नेहा बेगम के पेट में गुरुवार को अचानक दर्द उठा. इसके बाद परिजनों ने तत्काल नेहा को केजी नंदा अस्पताल में भर्ती कराया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने दर्द का कारण जानने के लिए महिला के पेट का अल्ट्रासाउंड करवाया. रिपोर्ट आने पर पता चला कि उसकी आंत में सैकड़ों केंचुए फंसे हैं.
दो दिन बाद शनिवार को चिकित्सकों ने चार घंटे तक चले ऑपरेशन में कुल 150 केंचुए महिला के पेट से बाहर निकाले.
इसे भी पढ़ें - कपिल की बीवी का ऐसा हॉट अवतार आपने पहले नहीं देखा होगा
अस्पताल के प्रबंधक डॉ. आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि ऐसा साग-सब्जी में केंचुए के अंडे होने की वजह से हो सकता है. इसलिए खाने में साग-सब्जी का इस्तेमाल हमेशा अच्छी तरह धोकर ही करें.
उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है, उसे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी
No comments:
Post a Comment